मेंगलुरु हवाईअड्डे पर बम रखने का आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (11:51 IST)
मेंगलुरु। मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम मामले में संदिग्ध आदित्य राव को एक स्थानीय अदालत ने दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
राव को 10 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को छठे न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
 
राव 22 जनवरी से पुलिस हिरासत में है। उसने 21 जनवरी को बेंगलुरु में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और बाद में उसे यहां लाया गया। उस पर 20 जनवरी को हवाईअड्डे पर आईईडी लगाने और बाद में हवाईअड्डे टर्मिनल को झूठी खबर देने का आरोप है कि इंडिगो के एक विमान में बम लगाया गया है।
 
10 दिन की हिरासत के दौरान पुलिस उसे शहर तथा उडुपी में कई स्थानों पर लेकर गई जहां वह हाल फिलहाल में बार-बार गया था। उसे उस कमरे पर भी ले जाया गया जहां वह शहर में एक होटल में काम करने के दौरान रुका था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी