सूत्रों ने बताया कि आज तीन लोग उस वक्त मारे गए, जब पुलिस ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसने चूड़ाचंदपुर थाना पर हमला कर दिया था। इन मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए, जिससे घायलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। उन्हें आज शाम चूड़ाचंदपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।