manipur violence : मणिपुर में फिर हिंसा, आगजनी के बाद लगाया कर्फ्यू, सेना भी तैनात

सोमवार, 22 मई 2023 (16:47 IST)
इम्फाल। Manipur violence update : मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक फिर से हिंसा भड़कने की खबरें आ रही हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक इंफाल में कई जगहों पर आगजनी की खबरों के बाद कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को भी बुलाया गया है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में स्थित एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर मेइती और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हो गई। देखते ही देखते इसने बड़े समुदाय के झगड़े का रूप ले लिया। कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं।  हालांकि हिंसा में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
 
हिंसा शुरू होने के बाद से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई झड़पों में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई है। राज्य में आवश्यक वस्तुओं को लाने वाले ट्रकों की विशेष सुरक्षा के बीच आवाजाही जारी है जिससे जरूरी सामान की पूर्वोत्तर राज्य में किसी प्रकार की कोई कमी न हो। 
 
19 दिनों से इंटरनेट बंद : राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद, अफवाहों और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए तीन हफ्ते पहले इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।  मणिपुर में पिछले 19 दिनों से इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहने के कारण राज्य के लोग ‘ऑनलाइन’ माध्यम से पैसे नहीं भेज पा रहे हैं और ना ही अन्य आवश्यक डिजिटल मंच का उपयोग कर पा रहे हैं।

गृह मंत्री ने दोनों समुदाय से की थी मुलाकात : हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी