पिथौरागढ़ जिला अधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि लखनपुर और नजंग के बीच वाली सड़क के हिस्से पर हम बीआरओ को दिसंबर तक काम करने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि इससे कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा में परेशानी होगी। यात्रा की तैयारी बैठक में हिस्सा लेने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति इसलिए पैदा हुई, क्योंकि पिछले 5 माह में बीआरओ ने सड़क निर्माण के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सड़क का यह हिस्सा भारत-चीन सीमा पर घाटियाबगड से लिपुलेख तक 75 किलोमीटर लंबे मार्ग का भाग है। रविशंकर ने कहा कि सितंबर तक यात्रा चलने के बाद उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में चले गए जनजातियों के निचले इलाकों में वापस आने का समय हो जाएगा जिससे दिसंबर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।