सूत्रों के अनुसार, आंध्रप्रदेश-ओडिशा सीमा (एओबी) सचिव रामकृष्ण के नेतृत्व में 40 महिलाओं सहित 60 माओवादियों ने गांव में हमला किया। सरकारी सचेतक राव और सोमू को नजदीक से गोली मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई। हमले से लगभग एक घंटा पहले माओवादियों ने पीड़ितों से बात की थी।