23 साल की शादीशुदा लड़की सोमवार को विशाखापट्टनम के आरके बीच पर पति के साथ शादी की सालगिरह मनाने गई थी। पति-पत्नी ने समुद्र किनारे अपने-अपने मोबाइल से फोटो-वीडियो लिए। जब पति फोन आने पर बातों में व्यस्त हो गया तो उसकी पत्नी अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगी। पति की बात जब खत्म हुई तो उसने देखा कि उसकी पत्नी वहां नहीं है। कॉल किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई।