मायावती ने ट्वीट किया कि पंजाब में बिजली के गंभीर संकट से आम जनजीवन, उद्योग-धंधे व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित हैं, जो यह साबित करता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार आपसी गुटबाजी, खींचतान व टकराव आदि में उलझकर जनहित और जनकल्याण की जिम्मेदारी को तिलांजलि दे चुकी है जिसका जनता को संज्ञान लेना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अत: पंजाब के बेहतर भविष्य व राज्य के लोगों की भलाई इसी में निहित है कि वे कांग्रेस पार्टी की सरकार से मुक्ति पाएं तथा आगामी विधानसभा आम चुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बसपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली लोकप्रिय सरकार बनाना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और शिरोमणि अकाली दल ने आपस में गठबंधन किया है।(भाषा)