उग्रवादियों का यह समर्पण राज्य के पश्चिमी हिस्से गारो हिल्स में सशस्त्र पुलिस बल के साथ मेघालय पुलिस द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन हिल स्टोर्म' अभियान के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में जीएनएलए के उत्तरी कमांड के प्रमुख फिलिपोर्ट डी शिरा और संगठन के प्रचार सचिव अनुराग एस संगमा भी शामिल हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव मेहता ने कहा कि समर्पण का यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, 'यदि एक बड़ा संगठन हथियार सौंप सकता है तो हमें उम्मीद है कि अन्य भी हिंसा त्यागेंगे और समाज की मुख्यधारा से जुडेंगे।' राज्य सरकार ने कहा है कि जीएनएलए और अन्य उग्रवादी संगठन शांतिवार्ता के लिए गंभीर हैं तो वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें।(वार्ता)