पीडीपी के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की युवा इकाई ने श्रीनगर में सुश्री मुफ्ती के साथ बैठक का आयोजन किया था और इस दौरान राज्य में युवाओं के सशक्तिकरण की रणनीति पर चर्चा हुई। सुश्री महबूबा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, हमारी पार्टी राज्य के आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण विशेषकर युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज हम कश्मीर घाटी के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के युवाओं से सुझाव मांगने के लिए मुलाकात कर रहे हैं।