महबूबा मुफ्ती ने एक वीडियो के साथ पहली बार किया ट्वीट, देखकर अच्छा लगेगा

सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (10:33 IST)
जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को पहली दफा ट्वीट किया। उन्होंने राज्य की संस्कृति पर पांच मिनट की एक प्रमोशनल फिल्म पोस्ट की।
 
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि महबूबा ने 'द वार्मेस्ट प्लेस ऑफ अर्थ' नामक फिल्म का लिंक ट्वीट किया। उन्होंने शनिवार को ये फिल्म रिलीज़ की थी। इस फिल्म में सूबे की समृद्ध संस्कृति के साथ लोगों के आतिथ्य भाव और गर्मजोशी को रेखांकित किया गया है।
यह वीडियो इतना अच्छा है कि इसे देखने के बाद आपका दिल कश्मीर की वादियों में घुमने का करेगा और यहां के लोगों से आपको प्यार हो जाएगा। महबूबा पिछले कुछ समय से ट्विवटर पर हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले कोई ट्वीट नहीं किया था। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर करीब 25,000 लोग उनको फॉलो करते हैं। हालांकि वो किसी को फॉलो नहीं करती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें