लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है, जिसके चलते बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने-अपने घरों के बाहर आग तपते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन अगर मौसम विभाग की मानें तो भीषण ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है और लगभग 3 से 4 दिन तक भीषण ठंड व घना कोहरा बने रहने की संभावना है।
कुछ ऐसा रहा तापमान : ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना सस्य विज्ञान विभाग की मानें तो जिले व आसपास में अधिकतम तापमान (डिग्री से.) : 20.0 (-1.2), न्यूनतम तापमान (डिग्री से.) : 10.8 (+0.3), सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 40 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 3.0 किमी/घंटा, हवा की दिशा-उत्तर पूर्वी,वर्षा (मिमी) : 0.0.। Edited By : Chetan Gour