शर्मनाक, पंचायत ने गैंगरेप की कीमत लगाई 5000 रुपए

शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (08:29 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में पंचायत ने गैंगरेप पीड़िता के परिवार पर दबाव बनाया और मात्र 5000 रुपए में समझौता करने का आदेश दिया। हालांकि पीड़िता के परिवार ने इस मामले में समझौता करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है। यहां के 2 युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया और दिल्ली ले जाकर सामुहिक गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने समझौते के लिए पंचायत बुलाई और पंचायत ने मात्र 5000 रुपए लेकर समझौता करने संबंधी आदेश दे दिया।
 
बताया जा रहा है कि 1 सितंबर को युवती अपने परिचित के घर गई थी। वहां उसे कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया गया। वह बेहोश हो गई और जब आंख खुली तो वह दिल्ली में किसी मकान के कमरे में थी। युवती का आरोप है कि लगभग 10 दिनों तक उसी कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा गया और दरिंदगी की गई।
 
किसी तरह उसने अपने बहनोई को फोन कर घटना के बारे में बताया और रिश्तेदारों ने उसे दिल्ली पहुंचकर दरिंदों की कैद से छुड़ाया। इस पर आरोपी पक्ष ने पंचायत की शरण ली और पंचायत ने यह तुगलकी आदेश सुना दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी