यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #MeToo कैंपेन का तूफान बॉलीवुड के कई दिग्गजों को अपनी चपेट में ले चुका है। कई महिलाओं ने मनोरंजन और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इसमें फिल्मकार विकास बहल, साजिद खान, अभिनेता नाना पाटेकर, आलोक नाथ, कैलाश खेर, रजत कपूर, चेतन भगत और गुरसिमरन खंबा का नाम सामना आया। अब अभिनेत्री केट शर्मा ने फिल्म निर्देशक सुभाष घई पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।
इस दौरान वहां 5-6 लोग मौजूद थे। मैंने उनका मसाज किया और हाथ धोने के लिए चली गई, लेकिन तभी सुभाष घई मेरे पीछे आए और मुझे एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया। उन्होंने मुझे किस करने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने केट शर्मा की एफआईआर दर्ज कर ली है।