कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी. सोमन्ना के कारण विवादों में घिर गई है। चामराज नगर जिले के हंगला गांव में कार्यक्रम के दौरान जमीन का मालिकाना हक दिलाने की फरियाद लेकर पहुंची महिला को मंत्री सोमन्ना ने थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, महिला जैसे ही मंत्री के पास पहुंची, उसने उनके पैर छू लिए और इसी बात से मंत्री गुस्से में लाल हो गए।
खबरों के अनुसार, शनिवार को हंगला गांव में एक कार्यक्रम में मंत्री वी. सोमन्ना जमीन का मालिकाना हक वितरण के लिए गए थे। यहां मंत्री ने पौने दो सौ लोगों को मकान का मालिकाना हक दिया, लेकिन एक ग्रामीण महिला को यह हक नहीं मिला।
महिला जैसे ही मंत्री के पास पहुंची, उसने उनके पैर छू लिए। इस बात से मंत्री गुस्से में लाल हो गए और उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। ग्रामीण महिला का दोष सिर्फ इतना था कि वह अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंची थी। हालांकि बाद में मंत्री ने इसके लिए माफी भी मांगी।