शिकायत के अनुसार 24 वर्षीय आरोपी ने बीड के एक गांव की 9वीं कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। आरोपी हर 2 से 3 दिन में लड़की को फुसलाकर ले जाता था और रात में एक खेत में उससे बलात्कार करता था। अधिकारी ने कहा कि लड़की ने अपनी मां को इस बारे में बताया और पेट दर्द की शिकायत की। उन्होंने कहा कि बाद में सोनोग्राफी कराई गई और पता चला कि वह 7 महीने की गर्भवती थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 जून को लड़की और उसकी मां को औरंगाबाद ले जाया गया, जहां लड़की को गर्भपात कराने के लिए कुछ गोलियां दी गईं और पीड़िता ने मृत बच्ची को जन्म दिया। गर्भपात के बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके अभिभावकों को धमकाया तथा उन्हें पुणे भेज दिया। मामला तब सामने आया, जब पीड़िता के एक रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि अपराध में शामिल होने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)