पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विपिन (21) के रूप में की गई है, विपिन मॉडल टाउन के गुड़ मंडी इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक विपिन स्कूटर के पीछे बैठा हुआ था। पीड़ित युवती ने विपिन का जैकेट पकड़ लिया था, जिस कारण युवती को आरोपियों ने करीब 100 मीटर तक घसीटा।