हरिद्वार। हरियाणा के फरीदाबाद से डकैती मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया। फायरिंग से गंभीर रूप से घायल सिपाही को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले डकैती को अंजाम दिया था जिसके बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात 10 बजे चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया था जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया। इसी बीच अचानक एक बदमाश ने मोजे से पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें गोली सिपाही की कनपटी पर जा लगी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।