तटीय सुरक्षा समूह पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 9 में से 3 मछुआरों के बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव 20 से 27 दिसंबर के बीच सिरकाझी के पास तट पर लगे, जो चेन्नई से 300 किलोमीटर दूर है। वे 11 दिसंबर को चेन्नई में कासीमेडू से समुद्र में मछली पकड़ने के लिए गए थे।
लापता मछुआरों के रिश्तेदारों को बुधवार को सिरकाझी सरकार अस्पताल लाया गया, जहां एक मछुआरे के शव को रखा गया था। एक शव की पहचान निर्मल राज (25) के तौर पर हुई है, जो चक्रवात के दौरान गुम हो गए थे। (भाषा)