मनसे कार्यकर्ताओं ने की बीएमसी अधिकारी से अभद्रता

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (19:49 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दो नेताओं के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर परेशान किया और दादर में एक सार्वजनिक स्थान पर एक पोस्टर लेकर खड़ा कर दिया जिसमें कहा गया था कि शहर में गड्ढों के लिए वह जिम्मेदार है। इस घटना पर अधिकारी ने एक शिकायत दर्ज कराई है।
 
शिवाजी पार्क थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर में उस समय हुई, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएसमसी) में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे और पार्षद संतोष धुरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बीएसमी के मुख्य इंजीनियर (सड़क विभाग) संजय दरादे से वरली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।
 
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मनसे के कार्यकर्ता दरादे से मिलने उनके कार्यालय आए और दादर इलाके में सेना भवन एवं प्लाजा थिएटर के बीच एक स्थल पर चलने को कहा।
 
अधिकारी ने बताया कि स्थल पर पहुंचने पर उन्हें जबर्दस्ती एक पोस्टर पकड़ा दिया गया जिस पर लिखा था- 'सड़क विभाग का मैं मुख्य इंजीनियर हूं, मैं शहर में गड्ढों के लिए जिम्मेदार हूं। नागरिकों को इसका ध्यान रखना चाहिए।' उन्होंने बताया कि नगर निकाय की सभा की बैठक में दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सकती है तथा बीएमसी आयुक्त ने भी घटना का संज्ञान लिया है।
 
इस घटना की तस्वीरें बुधवार से सोशल मीडिया पर चल रही हैं और मोबाइल पर संदेशों के जरिए प्रसारित हो रही हैं। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद दरादे ने शिवाजी पार्क थाना में दो नेताओं और मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें