आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साहूकार ने अब तक कभी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया और न ही कभी उसकी आय का आकलन हो सका है, हालांकि आयकर विभाग की छापेमारी के बाद उसने कबूल किया कि उसकी अघोषित आय 10.3 करोड़ रुपए है।
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में उसके ठिकानों से कुल 70 लाख रुपए नकद जब्त किए गए जिसमें 43 लाख रुपए नए नोटों में थे। आयकर विभाग ने इस साहूकार की पहचान का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि जांच अभी जारी है। (भाषा)