अब दिल्ली से दूर भागेंगे बंदर

रविवार, 29 मार्च 2015 (12:33 IST)
नई दिल्ली। एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले इलाकों में बंदरों के खतरे से निपटने के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद इसमें असफल रहने के बाद एनडीएमसी ने अब इन्हें दूर रखने के लिए बिजली के तारों की बाड़ या ‘सिमियन टेप’ लगाने का फैसला किया है।
 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्वास्थ्य अधिकारी पीके शर्मा ने बताया कि बंदरों के खतरे से निपटने के लिए हम पहले ही कई तरीकों को आजमाने में लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ। अब हमने कम तीव्रता वाली बिजली की तारों की बाड़ के जरिए उन्हें भगाने का फैसला किया है।
 
एनडीएमसी ने सरकारी इमारतों और लुटियंस दिल्ली में मंत्रियों के आवास के चारों ओर बिजली की तारों की बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसे सिमियन टेप भी कहते हैं।
 
शर्मा ने बताया क‍ि बिजली की तारों की बाड़ लगाने की परियोजना के तहत चारदीवारियों को बिजली की तारों से सील कर दिया जाएगा जिसमें कम तीव्रता की बिजली का प्रवाह रहेगा। हमने इसे पशु अधिकारों की पैरोकार संस्थाओं सहित विभिन्न विशेषज्ञों से परामर्श के बाद करने का फैसला किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें