कल तक के बाढ़ रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहत अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि प्रभावित जिलों के राहत शिविरों में करीब तीन लाख लोगों को आश्रय दिया गया है, जिसमें से अधिकांश राज्य के पूर्वी हिस्से के हैं।
इसमें बताया गया है, राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 108 हो गई है, जहां पर 24 जिलों के 3,101 गांवों के करीब 28 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों के गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ और पीएसी (बाढ़) के कर्मचारी लगातार राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। (भाषा)