बड़ी लापरवाही, मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 24 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी गई
मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (13:26 IST)
मुजफ्फरपुर। हाल ही में शहर के एक नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगाए गए शिविर में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में अस्पताल की लापरवाही सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक शहर के जुरन छपरा स्थित आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक विशेष मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था।
यहां ऑपरेशन करवाने वाले 2 दर्जन से भी अधिक लोगों को एक सप्ताह बाद आंखों में इन्फेक्शन हो गया। जब परिजनों ने फिर से आई हास्पीटल पहुंचकर चेकअप कराया तो उन्हें बताया गया कि आंखें संक्रमण के चलते निकालना पड़ेंगी। इसके बाद मरीजों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरीजों का ठीक से ऑपरेशन नहीं किया गया। सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा के मुताबिक इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।