केरल में 31 हजार से ज्यादा Corona केस, सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू

शनिवार, 28 अगस्त 2021 (20:44 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अगले सप्ताह से रात में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। इस बीच, राज्य में पिछले 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।
 
विजयन ने कहा कि ऐसे इलाके में जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या दर 7 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। अगले सप्ताह से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कल के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। राज्य में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी कोविड-19 के 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
 
विजयन के मुताबिक केरल में 1 लाख 67 हजार 497 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनमें से 31 हजार 265 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 
तमिलनाडु में 1500 से ज्यादा : दूसरी ओर, दक्षिण के ही राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1551 मामले सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 17 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसी तरह आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1321 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या करीब 15 हजार है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी