Kerala rain : केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ लगातार हुई बारिश सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कोच्चि और आस-पास के इलाकों में कई संकरी गलियां और व्यस्त सड़कें जलमग्न हो गईं। इसे मानसून पूर्व बारिश कहा जा रहा है। राज्य में 1 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है।
राजधानी तिरुवनंतपुरम के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश में गांवों में पेड़ उखड़ गए और नदियां उफान पर आ गईं। जिले के ऊंचे इलाकों में स्थित नेदुमंगडु, नेय्याट्टिनकारा, कट्टक्कडा और अंबूरी इलाकों में भारी वर्षा हुई। खराब मौसम के बाद हिल स्टेशन पोनमुडी में इको-पर्यटन केंद्र बंद कर दिया गया।