STF ने मुठभेड़ में ढेर किए पंजाब के 2 गैंगस्टर

बुधवार, 9 जून 2021 (19:00 IST)
कोलकाता। पंजाब में 2 सब इंस्पेक्टर के कत्ल के मामले में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जस्सी खरड़ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक पंजाब पुलिस और पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ज्वाइंट ऑपरेशन दोनों बदमाशों को कोलकाता के न्यूटाउन में ढेर कर दिया।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक ये एनकाउंटर पंजाब पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों का ज्वाइंट ऑपरेशन था। पंजाब पुलिस को कई दिनों से भुल्लर की तलाश थी। 
 
इनामी बदमाश भुल्लर पर हत्या, नशे का कारोबार समेत कई मामले दर्ज हैं। 15 मई को जगराओं में दोनों गैंगस्टर ने एएसआई भगवान सिंह और दलविंदरजीत सिंह की हत्या कर दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी