जब सपा दफ्तर पहुंचे मुलायम और शिवपाल...

रविवार, 8 जनवरी 2017 (12:14 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल के साथ रविवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पार्टी दफ्तर पहुंच गए। कार्यालय पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। 
 
मुलायम ने वहांं मौजूद लोगों से कहा चार -छह दिन की बात है, सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कोई विवाद ही नहीं है तो समझौता किसका। उनका कहना था, 'चीजें सही रास्ते पर हैं। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।' इतना कहकर वह कार में बैठे और हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गए।

मुलायम सिंह यादव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि समझौता हो सकता है, जबकि कुछ अन्य लोग कहते हैं कि यादव चुनाव आयोग से अपने पक्ष में फैसला आने को लेकर मुतमईन हैं।
 
कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पूरे विवाद को ही स्क्रिप्टेड मानकर चल रहे हैं। हालांकि, समय और घटनाक्रमों के साथ अब ऐसा मानने वालों की संख्या कम होती जा रही है।
 
उधर, यादव के अपने अनुज शिवपाल के साथ कार्यालय से निकलने के थोड़ी देर बाद ही अखिलेश यादव खेमे के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए नरेश उत्तम भी पार्टी कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने अपने समर्थकों को भी बुला लिया।

पिछली 1 जनवरी को पार्टी दफ्तर पर अखिलेश यादव खेमे ने कब्जा कर लिया था। उसके बाद से मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव सपा कार्यालय नहीं गए थे। मुलायम कार्यालय पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। दोनों खेमों में टकराव की आशंका नजर आ रही थी, हालांकि ठंड और कोहरा होने की वजह से कार्यालय में भीड़ नहीं थी।

इसी बीच, मुलायम सिंह यादव द्वारा अपने और शिवपाल के कमरे में ताला लगवाने की सूचना फैल गई हालांकि कार्यालय के कर्मचारियों ने ताला लगाने संबंधी खबरों को निराधार बताया।
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 1 जनवरी को उनके खेमे द्वारा पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर देने के बाद उन्होंने शिवपाल यादव के स्थान पर नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था। उत्तम ने उसी दिन शाम को ही पार्टी दफ्तर पहुंचकर कामकाज भी शुरू कर दिया था। तब से अखिलेश यादव खेमे का ही विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर कब्जा है।
 
मुलायम सिंह यादव कार्यालय में थोड़ी देर रुकने के बाद हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। यादव दिल्ली जा रहे हैं। वे सोमवार को चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें