Mumbai Airport Plane Crash : मुंबई हवाई अड्डा के रनवे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए निजी जेट विमान के सह-पायलट नील दीवान को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और उन्हें सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए सात अन्य लोगों की हालत स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है।
मुंबई हवाई अड्डा पर गुरुवार को भारी बारिश के बीच उतरते वक्त एक निजी जेट विमान फिसल गया था, जिसके बाद विमान में सवार सभी आठ लोगों को चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से आ रहा था और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया।
नामजोशी ने बताया, 'नील दीवान की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और पैराप्लेजिया (ऐसी स्थिति, जिसमें दोनों पैरों में कोई संवेदना महसूस नहीं होती है) है। उन्होंने एक ऐसे चिकित्सक से इलाज की इच्छा जताई थी, जिसे वह जानते थे, इसलिए उन्हें गुरुवार रात को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नामजोशी के मुताबिक, विमान में सवार डेनमार्क के नागरिक लार्स हेनरिक ओस्टरगार्ड सोरेनसेन (58) की पसलियों में फ्रैक्चर है और उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)