मुंबई : रेलवे पुलिस को मिली बम की धमकी, अलर्ट जारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

शनिवार, 13 नवंबर 2021 (23:21 IST)
मुंबई। ब्रांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन को शनिवार को बम हमले की धमकी के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने कहा कि सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी सहयोगी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले से संपर्क किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है।
 
कैसर खालिद कहा कि मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना आज बांद्रा आरपीएस को टेलीफोन पर मिली है। फोन करने वाले से संपर्क किया गया, सुरक्षा कड़ी की गई। सभी सहयोगी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।

बाद में खालिद ने बताया कि हमने बम खतरे की जानकारी की पुष्टि की है। फोन करने वाला अपनी मां के साथ दुबई में रहता है और अस्वस्थ दिमाग का है। पिछले हफ्ते उसने इसी तरह गुजरात के गांधीधाम में एक अधिकारी को फोन कर ऐसी ही जानकारी दी थी। हमने उसके रिश्तेदार से बात की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी