मुंबई। मानसून की झमाझम बारिश से मुंबई के लोगों को राहत के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से मुंबई की रफ्तार थम गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और हाईटाइड का अलर्ट भी जारी किया है। पिछले दो दिनों से मुंबई में बारिश हो रही है।
बई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बरसात के पानी भयंकर तबाही मचाई हुई है। बरसात के कारण कहीं दीवार ढह गई तो कहीं पेड़ गिर गये। मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं तो नॉर्थ कोंकण में 2 जुलाई तक भारी बारिश हाई टाइड का अलर्ट भी जारी किया है। शुरुआती बारिश ने ही बीएमसी के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है।
बारिश के कारण लोगों के आम जन-जीवन पर असर पड़ रहा है। बारिश को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट भी बदलने पड़े हैं। महानगर के कई इलाके में रहने वाले लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं। गलियों में पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है। सड़कों पर पानी भरने के बाद अब घरों में पानी घुसने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।