यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे सोनीपत के पुरखास अड्डा स्थित वाल्मीकि कालोनी में महावीर सिंह के मकान में घुसकर हमलावरों ने गोलियां चलाई जिससे महावीर (56) तथा उसकी बेटी नीतू (32) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में महावीर की पत्नी सोनू, उसका बेटा रविंद्र, नवीन तथा एक अन्य घायल हो गए।