odisha crime news: ओडिशा के बलांगीर जिले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की कथित रूप से उसके बचपन के दोस्त ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के कांटाबांजी क्षेत्र के डुमेरचुआं गांव निवासी कुंजा माझी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 2 लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार कुंजा की 20 जून को उसके बचपन के दोस्त सत्या नाग और सत्या के साथी शंकर घारसेल ने उनके बीच हुए विवाद के बाद हत्या कर दी थी।
प्रेमिका से बात न करने की हिदायत दी थी : उन्होंने कहा कि सत्या ने कुंजा को उसकी प्रेमिका से बात न करने की हिदायत दी और उससे दूर रहने की चेतावनी दी। हालांकि कुंजा लड़की से बात करता रहा। इसके बाद सत्या ने कुंजा को खत्म करने की साजिश रची। जेना ने बताया कि 20 जून की रात को सत्या ने कुंजा को पास के एक सुनसान इलाके में बुलाया और अपने दोस्त शंकर की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने लोहे की एक छड़ से कुंजा पर कई बार वार किए और उसकी हत्या कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंजा के परिवार के सदस्यों ने कांटाबांजी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिससे पुलिस को शव की पहचान करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि कुंजा के कॉल रिकॉर्ड की जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और सत्या और शंकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और अन्य सामान मौके से जब्त कर लिया है।(भाषा)