अररिया में घर में सो रहे पत्रकार की जगाकर हत्या, भाई के मर्डर मामले में थे गवाह

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (11:43 IST)
Bihar News in Hindi : बिहार में अररिया के रानीगंज में दिनदहाड़े दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव (36) की अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर के दरवाजे पर चढ़कर मेन गेट खुलवाया। जैसे ही पत्रकार गेट पर आए वैसे ही सीने में गोली दाग दी।
 
बताया जा रहा है कि 4 अपराधी आज सुबह विमल के घर पहुंचे। उन्होंने घर में सो रहे विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
परिजनों का आरोप है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही विमल की हत्या की साजिश रची थी। उसने जेल से ही हत्या की सुपारी दी थी। 4 साल पहले विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे। विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। रुपेश पर ही गब्बू की भी हत्या का आरोप है।
 
आरोपी को डर था कि विमल की गवाही से उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है, इसलिए बचने के लिए उसने ऐसा किया। विमल इस मामले में एकमात्र गवाह था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी