मैं नरेन्द्र मोदी नहीं हूं, असम के लोगों से झूठ नहीं बोलूंगा...

बुधवार, 31 मार्च 2021 (14:26 IST)
गुवाहाटी। असम के कामरूप में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरा नाम नरेन्द्र मोदी नहीं है और मैं असम में आपसे झूठ बोलने नहीं आया हूं। 
 
राहुल ने कहा कि अगर आप झूठ ही सुनना चाहते हैं ‍तो अपने टीवी सेट को चालू करें और नरेन्द्र मोदी को देखें। वे असम के बारे में, किसानों के बारे और किसी भी चीज के बारे में आपसे झूठ बोलेंगे। 
उन्होंने कहा कि जब मैं दीपांजल दास के परिवार से मिलने आया तो मैंने महसूस किया कि एक युवक पर गोलियां नहीं चलाई गई थीं, बल्कि असम पर चलाई गई थीं। दरअसल, असम की हत्या का प्रयास किया गया था। दीपांजल एक युवा नहीं था, बल्कि वह एक विचार था। दीपांजल की 2019 में CAA के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गुवाहाटी में जान चली गई थी।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वह नहीं जो वह करने वाली थी। उसे रोजगार नहीं दिया। राहुल ने कहा- हम आपको 5 गारंटी देते हैं, पहला यह कि हम सीएए को असम में लागू नहीं होने देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी