चंडीगढ़। नाभा जेल पर हमले के बाद घटना में इस्तेमाल की गई एक कार को हरियाणा के कैथल जिले में एक गांव से बरामद कर लिया गया। छोड़ी गई यह कार कैथल जिले में फरल गांव में बरामद की गई। हरियाणा का कैथल पंजाब में नाभा से 70 किलोमीटर दूर है, जहां रविवार को जेल पर हमले की घटना हुई थी।
कैथल के पुलिस उपायुक्त तरुण कुमार ने बताया कि सोलुमाजरा में बरामद कार से पंजाब पुलिस की कुछ वर्दियां और कागज के टुकड़ों पर लिखे कुछ टेलीफोन नंबर भी बरामद हुए। पंजाब पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है तथा कार पर पंजाब का नकली पंजीकरण नंबर था। मामले की समन्वित जांच के लिए पंजाब से पुलिस दल को सहायता के लिए बुलाया गया है।