MVA में सीट बंटवारे को लेकर नाना पटोले का बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (23:36 IST)
Maharashtra Politics News : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि महाविकास आघाडी (MVA) की सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने की उम्मीद है। एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
 
दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में विपक्षी गठबंधन नेताओं की बैठक के बाद पटोले ने कहा, हम 11 अक्टूबर को फिर से बैठक करेंगे। हमने सभी 288 सीटों पर चर्चा पूरी कर ली है। कोई विवाद नहीं है।
ALSO READ: अनिल देशमुख के आरोप सच ही होंगे : नाना पटोले
उन्होंने कहा, हम इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे हैं कि राज्य को मौजूदा भ्रष्ट, महाराष्ट्र विरोधी और किसान विरोधी सरकार से कैसे छुटकारा दिलाया जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी