इन दिनों एक 'नारीलता' नाम का फूल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस फूल में जो फोटो है वह बिना कपड़ों वाली महिला की तरह है, जिसके कारण ये फूल इन दिनों फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर सुर्खियां बटोर रहा है।
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के हिसाब से ये फूल हिमालय के एरिया में पूरे 20 साल बाद उगता है, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये फूल श्रीलंका के तटीय इलाकों में पाया जाता है लेकिन इस फूल की सत्यता की कोई जानकारी नहीं है।