कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (16:35 IST)
उत्तराखंड में कॉर्बेट बाघ अभयारण्य की ढेला रेंज में स्थित सांवल्दे गांव के 2 व्यक्तियों पर हमला करने वाले बाघ को पकड़ लिया गया है। हाल में हुए इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अभयारण्य के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को वन कर्मचारियों की टीम ने रविवार देर शाम बेहोश करके पकड़ लिया।
 
उन्होंने बताया कि बाघ को फिलहाल पिंजरे में नजदीकी रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है जहां उसकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है। बडोला ने बताया कि भविष्य में बाघ को रखे जाने की जगह का निर्धारण प्रदेश के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के निर्देशों के आधार पर किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि इस बाघ ने पिछले माह की नौ तारीख को कॉर्बेट के जंगलों में प्रेम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना भी जंगल में 13 फरवरी को हुई जिसमें जंगल में गश्त पर गई टीम के सदस्य गोविंद पंवार को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। पंवार का फिलहाल उपचार किया जा रहा है ।
 
बाघ-मानव संघर्ष की अधिकांश घटनाएं जंगल में होती हैं जहां ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जाते हैं और बाघ से अचानक आमना-सामना हो जाने से अप्रिय घटना हो जाती है।
 
इस बाघ के हमलों को लेकर सांवल्दे के ग्रामीण विगत एक सप्ताह से आंदोलनरत थे। उनकी मांग थी कि बाघ से तत्काल निजात दिलाई जाए। ग्रामीणों ने सांवल्दे में मुख्य मार्ग को भी बंद कर दिया था। हालांकि, बाद में कॉर्बेट प्रशासन ने कोतवाली रामनगर में आंदोलनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी