मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलें शुक्रवार रात तब और बढ़ गईं, जब बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख पटनायक ने विभिन्न जिलों में पार्टी मामलों को देखने के लिए 9 वरिष्ठ नेताओं के नामों की घोषणा की जिसमें उनके मंत्रिमंडल के 5 सदस्य भी शामिल थे।
शनिवार को सब कुछ बिलकुल साफ हो गया, जब एक के बाद एक 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया और बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दिया है। मुख्यमंत्री पटनायक ने मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए काम करने के वास्ते स्वेच्छा से पद त्यागने वाले मंत्रियों के आभारी हैं। (वार्ता)