नवनीत राणा का उद्धव ठाकरे से सवाल, क्या शिवसेना हो गई औरंगजेब की सेना?
रविवार, 15 मई 2022 (13:46 IST)
नई दिल्ली। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने रविवार को शिवसेना पर तंज कसते हुए शिवसेना को औरंगजेब की सेना करार दिया।
नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने औरंगजेब की कब्र पर फूल डालने वालों पर एक भी टिप्पणी नहीं की। उद्धव ठाकरे क्या औरंगजेब की राह पर चलने लगे हैं। शिवसेना क्या औरंगजेब की सेना हो गई है क्या?
उन्होंने कहा कि शनिवार को जिस ग्राउंड में उद्धव ठाकरे ने हनुमान जी का अपमान किया, आने वाले समय में हम वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
उद्धव ठाकरे को लाचार मुख्यमंत्री बताते हुए नवनीत कौर राणा ने कहा कि कल महाराष्ट्र के लाचार सीएम की लाचार सभा थी। ना किसानी, ना बेरोजगारी पर बात की। लोड शेडिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की। खुद ढाई साल सीएम दफ्तर में नहीं गए।