Kerala : चमगादड के नमूनों में हुई 'निपाह' के एंटीबॉडी की पुष्टि, 2 लोगों की हो गई थी मौत

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (23:50 IST)
Nipah virus antibodies Case : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने उत्तर कोझीकोड जिले में मरुथोंकारा से एकत्रित किए गए चमगादड़ के नमूनों में निपाह वायरस की एंटीबॉडी की मौजूदगी की पुष्टि की है। उत्तरी कोझीकोड में इस संक्रमण से पिछले महीने 2 लोगों की मौत हो गई थी।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने गुरुवार को कहा कि आईसीएमआर ने ईमेल के जरिए राज्य सरकार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हमें इस संबंध में आईसीएमआर से एक ईमेल मिला है। उन्होंने हमें बताया कि एकत्रित किए गए चमगादड़ के नमूनों में एंटीबॉडी मौजूद थी।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर्वतीय जिले में कुछ सरकारी अस्पतालों का दौरा करने के बाद यह बयान दिया। आईसीएमआर के एक दल ने कोझीकोड में निपाह से प्रभावित इलाकों का हाल में दौरा किया था और जांच के लिए चमगादड़ के नमूने एकत्रित किए थे।
 
जिले में पिछले महीने कुल छह लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिनमें से दो की मौत हो गई थी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी