कुमार ने राजधानी के प्राचीन अगम कुआं स्थित शीतला मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर भगवती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ कुमार को विधिवत पूजा कराई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मारुफगंज स्थित बड़ी देवीजी और दलहट्टा देवीजी के मंदिर भी जाकर माता का आशीर्वाद लिया।