नीतीश कुमार ने 'कमल' में रंग भरा, फोटो हुई वायरल

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (12:09 IST)
राजनेताओं की किस हरकतर या गतिविधियों को क्या रंग दे दिया जाता कुछ कहा नहीं जा सकता। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेले के उद्घाटन के बाद पद्मश्री बौआ देवी के बनाए कमल के फूल में जैसे ही रंग भरा, मीडिया और राजनीतिक हलकों में इसके मायने निकाले जाने लगे।
पटना में 350वें प्रकाश पर्व पर नीतीश और नरेंद्र मोदी जब एक मंच से एक-दूसरे की खुलकर तारीफ कर रहे थे तब भी कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि अब जब उन्होंने कमल में रंग भरा तो यह चर्चा का विषय बन गया और उनकी रंग भरने की यह तस्वीर वायरल हो गई। 
 
दरअसल, पटना में नीतीश कुमार ने पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह 'कमल' पर कूंची चलाते हुए रंग भर दिया। पटना पुस्तक मेले की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस तस्वीर के बाद सियासी सुगबुगाहट का दौर फिर तेज हो गया। बिहार में आरजेडी के साथ नीतीश कुमार सत्ता चला रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि लालू और नीतीश के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। इसके अलावा नोटबंदी पर भी आरजेडी के उलट नीतीश ने समर्थन किया था। नीतीश एनडीए के साथ लंबे अरसे तक सहयोगी रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें