नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार की भ्रष्टचार विरोधी छवि बनाए रखने के लिए राजद नेता तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बाहर करने के पक्ष में हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार में जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल के बीच चल रही तनातनी से महागठबंधन को टूटने से बचाने की पहल करते हुए नीतीश कुमार और राजद नेता लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की।