Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस दावे पर शनिवार को कटाक्ष किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के साथ उनका गठबंधन तेल और पानी के मिश्रण की तरह टिकाऊ नहीं है। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता कुमार ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर मीडिया का गला घोंटने का भी आरोप लगाया।
कुमार ने राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके बख्तियारपुर शहर में कहा कि मैं उन लोगों पर ध्यान नहीं देता, जो विपक्ष को एक साथ लाने के मेरे प्रयासों से घबरा जाते हैं और इसलिए अंड-बंड बोलते रहते हैं। वे उत्तर बिहार के झंझारपुर में शाह द्वारा संबोधित रैली के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
राज्य में कुशासन संबंधी शाह के आरोप पर पलटवार करते हुए कुमार ने कहा कि वे बिहार और हम यहां जो काम कर रहे हैं, उसके बारे में कुछ नहीं जानते। उन्हें देश के बारे में भी कुछ पता नहीं है। कथित सांप्रदायिक और भाजपा समर्थक पूर्वाग्रह के लिए 14 समाचार प्रस्तोताओं के बहिष्कार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मैं हमेशा प्रेस की आजादी के पक्ष में रहा हूं जिस पर केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों द्वारा हमला किया जा रहा है। केंद्र की मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने के बाद मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आप (मीडिया) अपना काम पूरी आजादी से कर पाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब से नया विपक्षी गठबंधन बना है, तब से भाजपा के लोग 'इंडिया' शब्द का उच्चारण करने में शर्म महसूस कर रहे हैं जबकि यह वे नाम है जिसके नाम से हमारा देश-दुनिया के अन्य हिस्सों में जाना जाता है।(भाषा)