सूत्रों ने कहा कि मोदी ने राजग सांसदों से अगले लोकसभा चुनाव तक के समय का उपयोग अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम लोगों तक पहुंचने और लोगों को सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने पर लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में गठन के बाद राजग ने 25 साल पूरे कर लिए हैं और तब से यह स्थिरता की ताकत रहा है। उन्होंने राजग के गठन से पहले देश में राजनीतिक अस्थिरता के दौर के बारे में बात की और बताया कि कैसे इससे स्थिरता आई।
भाजपा ने दिया है बलिदान : उन्होंने कहा कि भाजपा ने व्यापक हित के लिए बलिदान भी दिया है। यह ध्यान देने वाली बात है कि भाजपा ने पूर्व में कहा था कि वह राज्यों में अपने सहयोगियों को प्रमुख पद देगी, भले ही सीट संख्या के मामले में वे कम ही क्यों न हों। इसने पूर्व में बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के नेता नीतीश कुमार का समर्थन किया। कुमार अब विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा हैं।
भाजपा ने राजग सांसदों को अलग-अलग क्षेत्रों के 11 समूहों में बांटा है और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उन सभी को संबोधित करेंगे। अब तक उन्होंने इन समूहों में से 6 को संबोधित किया है, जिनमें दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों के सांसद शामिल हैं।