इससे पूर्व विधायक पटवारी राऊ विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों के साथ आलू से भरा ट्रैक्टर खुद चलाकर इंदौर शहर के अति व्यस्ततम क्षेत्र राजवाड़ा आए और यहां पर कलेक्टोरेट परिसर में आलू फेंककर नोटबंदी का अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक को रोकने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
पटवारी ने कहा कि नोटबंदी के कारण किसानों की माली हालत बद से बदतर हो गई है। हालात तो यहां तक पहुंच गए हैं कि किसानों को आलू 2 से 5 रुपए में बेचने के लिए मजबूर होना पड रहा है। कुछ किसानों ने घर में ही आलू रखे थे, वे भी अंकुरित होकर धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास आलू रखने के लिए सुरक्षित जगह की कमी है।