Chief Minister Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सरकारी अधिसूचनाओं और उदघाटन पट्टिकाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह के उल्लेख के निर्देश दिए हैं। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं राजपत्रित अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिन्दू माह जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी करने को कहा ताकि भविष्य में जारी होने वाली सभी अधिसूचनाओ, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओ में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।
प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले जैविक और औषधीय गुणों से भरपूर शहद के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेते हुए अधिकारियों को शहद महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ताकि मधुमक्खी पालन से जुड़े सभी उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। हमारी सरकार उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग कर स्थानीय लोगों को सशक्त बनाते हुए जैविक शहद उत्पादन में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए क्रियाशील हैं।