केरल में 80 हजार नर्सें 17 जुलाई से हड़ताल पर

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (07:57 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल के निजी अस्पतालों का कामकाज प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि करीब 80 हजार नर्सों ने ज्यादा वेतन की मांग को लेकर 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया।
 
निजी अस्पतालों के प्रबंधन ने कहा कि वे हड़ताल को देखते हुए सोमवार से केवल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।
 
आंदोलन का नेतृत्व कर रही द यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन और इंडियन नर्सेज एसोसिएशन ने कहा कि वे 17 जुलाई से अपना प्रदर्शन तेज करेंगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें