अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि लांजीगढ़ प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लुमा, कुबरी, बांधपारी, राजेन्द्रपुर और डांगरी गांवों के स्कूलों में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद छात्रों ने उल्टी होने, जी मिचलाने और पेट में दर्द की शिकायत की। प्रभावित छात्रों को बिश्वनाथपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और उनमें से दो को भवानीपटना सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), सब क्लेक्टर और तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बिश्वनाथपुर का दौरा किया। डीईओ प्रदीप कुमार नाईक ने बताया कि 5 स्कूलों के 80 से अधिक छात्र बीमार हो गए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया। ज्यादातर छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।